India In Oscars: ऑस्कर के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है और सबकी नजरें इस बात पर है कि क्या भारतीय फिल्म आरआरआर इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की किसी कैटेगरी मे जीत सकेगी. हालांकि भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री गुजराती फिल्म छेल्लो शो है, मगर आरआरआर के निर्माताओं ने भी अपनी फिल्म को निजी प्रयासों से मैदान में उतारा है. जानकार मान रहे हैं कि बीत कई वर्षों के मुकाबले किसी भारतीय फिल्म की जीत के मौके इस बार अधिक हैं. हालांकि कई लोग मानते हैं कि ऑस्कर जीतना किसी फिल्म या मेकर की महानता को नहीं बताता परंतु फिर भी एक प्रतिष्ठा तो देता ही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजामौली बेस्ट डायरेक्टर
इन अमेरिकी पुरस्कारों पर पूरी दुनिया की नजर होती है और भारत समेत आरआरआर को हर उस देश में बहुत प्यार मिला है, जहां-जहां यह रिलीज हुई है. न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक सर्कल ने पिछले महीने आरआरआर के लिए निर्देशक एसएस राजमौली को इस साल का सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया है. अमेरिका में फिल्म की चर्चा गर्म है और राजामौली प्रमोशन में लगे हैं. इस बीच हॉलीवुड मीडिया की दिग्गज पत्रिका वेरायटी ने ऑस्कर के नॉमिनेशन की लिस्ट को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है. माना जाता है कि वेरायटी की हॉलीवुड की नब्ज पर मजबूत पकड़ है और उसके अनुमानों के गलत होने की आशंका बहुत ही कम होती है.


इनमें होगा नॉमिनेशन
वेरायटी की भविष्यवाणी की मानें तो आरआरआर को अमेरिका में काफी प्रतिष्ठा मिली है और पुरस्कारों की मुख्य 12 श्रेणियों में से 10 में यह फिल्म रेस में रहने वाली है. फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीतने की संभावनाओं को कोई नकार नहीं रहा है. जानकारों के अनुसार जीत के सबसे ज्यादा मौके ओरीजनल सांग कैटेरगी में हैं. फिल्म का नाटू नाटू गाना बहुत लोकप्रिय है. वेरायटी की मानें तो आरआरआर ऑस्कर जिन 12 श्रेणियों में से 10 में ट्रॉफी के लिए मुकाबला पेश करेगी, उनमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, एक्टर इन अ लीडिंग रोल (जूनियर एनटीआर), ओरीजनल स्क्रीनप्ले, प्रोडक्शन डिजाइन, सिनेमैटोग्राफी, फिल्म एडिटिंग, साउंड, विजुअल इफेक्ट्स, ओरीजनल स्कोर, ओरीजनल सांग और इंटरनेशनल फीचर शामिल हैं. अब देखना यह है कि आरआरआर को कितनी श्रेणियों में नॉमिनेशन मिलेगा. जितनी श्रेणियों में फिल्म नामांकित होगी, उतना उसके जीत के मौके बढ़ेंगे.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं