S S Rajamouli Upcoming Film: बॉलीवुड से हॉलीवु तक धूम मचा रहे निर्देशक एस.एस. राजामौली ने एक राज खोलकर पाकिस्तान की कलाई खोल दी है. पाकिस्तान यूं भी भारतीय कलाकारों को अपने यहां मंच प्रदान नहीं करता, लेकिन अब राजमौली ने ऐसी बात कही है जिसे जानकर लोग हैरान हो रहे हैं. पूरी दुनिया एक तरफ राजामौली की प्रतिभा की कायल है और उन्हें अपने यहां फिल्म बनाने को लिए आमंत्रित कर रही है. लेकिन राजामौली ने बताया है कि उन्होंने अपनी एक बड़ फिल्म के लिए जब पाकिस्तान सरकार से वहां शूटिंग की इजाजत मांगी थी, तो उन्हें इंकार कर दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बात एक ट्वीट की
बाहुबली सीरीज और आरआरआर जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले ऑस्कर विजेता राजामौली ने भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई दी है. हाल में बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर राजामौली से आग्रह किया था कि उन्हें भारत की प्राचीन सभ्यता पर आधारित कोई फिल्म बनानी चाहिए. सिंधु घाटी सभ्यता के प्राचीन शहरों की तस्वीरों वाले एक थ्रेड को ट्वीट करते हुए, आनंद महिंद्रा ने लिखा कि ये अद्भुत तस्वीरें हमारे इतिहास को जीवंत करती हैं. हमारी कल्पनाओं को पंख लगाती हैं. उन्होंने एसएस राजामौली के नाम लिखा कि उन्हें उस युग पर आधारित किसी फिल्म की योजना बनानी चाहिए, जो उस प्राचीन सभ्यता के बारे में पूरी दुनिया में जागरूकता पैदा कर सके.


पेड़ से कहानी का आइडिया
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के जवाब में अगले दिन राजामौली ने ट्वीट कर लिखा कि हां सर, धोलावीरा में मगाधीरा की शूटिंग के दौरान, मैंने एक बेहद प्रचीन पेड़ देखा था. ऐसा लगता था कि वह पेड़ किसी जीवाश्म में बदल गया है. तब मेरे दिमाग में एक कहानी का आइडिया आया था, जिसमें मैं दिखाता कि वह सिंधु घाटी सभ्यता के उत्थान और पतन की कहानी सुना रहा है. मैंने इसी आइडिये पर फिल्म बनाने के बारे में सोचा था. उन्होंने बताया कि इसके कुछ साल बाद वह पाकिस्तान गए. उन्होंने मोहेंजो दारो जाने की बहुत कोशिश की. मगर अफसोस की बात है कि पाकिस्तानी सरकार तथा अधिकारियों द्वारा इसकी अनुमति से इनकार कर दिया गया. अब इस बात की सिर्फ कल्पना की जा सकती है कि सिंधु घाटी सभ्यता पर राजामौली कैसी फिल्म बनाते. हालांकि कुछ साल पहले बॉलीवुड के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने ऋतिक रोशन और पूजा हेगड़े को लेकर फिल्म मोहेंजो दारो बनाई थी. फिल्म सिंधु घाटी सभ्यता की कहानी कहती है. परंतु यह बुरी तरह फ्लॉप रही.