S. S. Rajamouli: राजामौली को इस एक्ट्रेस के हाथों में अच्छे नहीं लगे तीर-धनुष-तलवार, कर दिया बाहुबली से बाहर
Bollywood Actress: राजामौली इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट वांटेड डायरेक्टर बन गए हैं. हॉलीवुड से उन्हें ऑफर आ रहे हैं. देखना यह है कि वह अगली फिल्म कहां बनाएंगे. ऑस्कर की डेट्स नजदीक आने के बीच एक एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उसके हाथ से बाहुबली में प्रभास की हीरोइन वाला रोल निकल गया.
Rashi Khanna: एस.एस. राजामौली की अगली फिल्म क्या हॉलीवुड में होगीॽ ऑस्कर पुरस्कार इसी महीने बंटने वाले हैं और जल्द ही इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. लेकिन हॉलीवुड से लेकर भारतीय सिनेमा तक इस सवाल का बाजार गर्म है. हर कलाकार आज उनके साथ काम करने का सपना देख रहा है. जो लोग उनके साथ काम करना चाहते हैं, उनकी लिस्ट लंबी होती जा रही है. साथ ही उनके साथ काम कर चुके अपने-अपने अनुभव बताने में लगे हैं. हाल में एक ऐसी अभिनेत्री ने अपनी कहानी लोगों से शेयर की है, जो एक दिलचस्प कारण से राजामौली की शानदार फिल्म बाहुबली में शामिल होने से चूक गई.
दिया ऑडिशन, ये रहा रिजल्ट
चर्चित एक्ट्रेस राशी खन्ना ने हाल में खुलासा किया कि कैसे वह बाहुबली का हिस्सा बनने से चूक गई. उन्होंने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि मैं बाहुबली ऑडिशन के लिए गई थी. मेरा ऑडिशन अच्छा रह था, लेकिन राजामौली सर को लगा कि मैं आदिवासियों के बीच रहने वाली युवती की भूमिका में कुछ ज्यादा सुंदर और नाजुक एक्ट्रेस हूं. उन्होंने कहा कि मेरे हाथों में तलवार अच्छी नहीं लगती क्योंकि मैं मेरा लुक जितना नाजुक है, उस हिसाब से तलवार के साथ मुझे देख कर कोई विश्वास नहीं करेगा कि यह राजकुमार मुश्किलें भी झेल सकती है. उसने राशि खन्ना से कहा कि तुम कुछ ज्यादा ही सरल-सादी लग रही थीं और मैं चाहता हूं कि कोई ऐसा हो जो जमाने की आग में तपा हुआ नजर आए. इसके बाद उन्होंने मुझे कई ऐसी महिला योद्धाओं के बारे में बताया, जिनका आज इतिहास में नाम है.
मद्रास कैफे से शुरुआत
राशि खन्ना ने बताया कि मैं अपने सुंदर और नर्म-नाजुक लुक की वजह से बाहुबली जैसी बेहतरीन फिल्म का हिस्सा बनने से चूक गई. उन्होंने कहा कि वास्तव में बाहुबली में का वह चरित्र बहुत ही प्यारा था, जो अंततः साउथ की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया द्वारा निभाया गया था. उल्लेखनीय है कि राशि खन्ना ने एक्टिंग करियर बॉलीवुड में शुरू किया था. जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफे से उन्होंने डेब्यू किया था, मगर उसके बाद वह साउथ की फिल्मों की तरफ मुड़ गई. उन्होंने तमिल-तेलुगु फिल्मों में अपना करियर बनाया. हालांकि दो साल पहले उन्होंने हिंदी में वेबसीरीज रुद्रः द एज ऑफ डार्कनेस से हिंदी दर्शकों के बीच वापसी की कोशिश की, परंतु वेबसीरीज दर्शकों ने खास पसंद नहीं की.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे