April Release: अप्रैल की अच्छी नहीं हुई शुरुआत, लेकिन इन आधा दर्जन फिल्मों से बन सकती है बात
April Bollywood Films: बॉलीवुड को पठान के बाद दूसरी बड़ी सफलता का इंतजार है. अप्रैल पर सबकी निगाहें हैं क्योंकि इस महीने ईद पर सलमान खान की फिल्म आ रही है, किसी का भाई किसी की जान. उनके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन भी पैन-इंडिया तमिल फिल्म में डबल में रोल में नजर आएंगी. बॉलीवुड ट्रेड की उम्मीदें इन्हीं पर टिकी हैं.
April Upcoming Films: इस साल की दूसरी तिमाही की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बॉलीवुड से आई आदित्य रॉय कपूर-मृणाल ठाकुर स्टारर गुमराह दो दिन में ढाई करोड़ भी नहीं कमा पाई. तेलुगु की रावणासुर, हॉलीवुड की द पोप एक्जॉर्सिस्ट का भी खास परफॉरमेंस नहीं रहा. थोड़ा बहुत संभाला तो हॉलीवुड की द सुपर मारियो ब्रॉस मूवी ने. अप्रैल से बॉक्स ऑफिस को काफी उम्मीदें हैं. लेकिन खराब शुरुआत ने ट्रेड के मन में संदेह पैदा कर दिया है. अप्रैल के साथ छुट्टियों के मौसम ने भी दस्तक दे दी है और थियेटरों में कुछ खास नहीं है. मगर अप्रैल में अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है. आने वाले दिनों में कुछ फिल्में ऐसी हैं, जो मनोरंजन कर सकती हैं. दर्शकों को थियेटरों में खींच सकती हैं. जिनमें से दो सितारों से सजी बड़े बजट की फिल्में हैं. सलमान खान (Salman Khan) की किसी का भाई किसी की जान और तमिल फिल्म ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) स्टारर पोन्नियिन सेल्वन 2. एक नजर अप्रैल की उन फिल्मों पर जिनसे बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है.
-मिसेज अंडरकवर (Mrs. Undercover): राधिका आप्टे रोमांचक जासूसी कॉमेडी मिसेज अंडरकवर में सुमित व्यास के साथ हैं. फिल्म अंडरकवर जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे दस साल बाद काम पर बुलाया जा रहा है. ऐसे मिशन के लिए, जिसका उसे बरसों से इंतजार था. लेकिन अब जबकि वह गृहिणी है, जिसकी सबसे बड़ी चिंता अब बच्च का होमवर्क है, क्या वह एक साइको किलर को पकड़ पाएगी. फिल्म जी5 पर रिलीज होगी. रिलीज डेटः 14 अप्रैल
-रेनफील्ड (Renfield): लोकप्रिय हॉलीवुड एक्टर निकोलस केज की हॉरर-कॉमेडी रेनफील्ड सुर्खियों में हैं. सदियों से ड्रैकुला की सेवा में लगा रेनफील्ड मुक्ति चाहता है. वह सोचता है कि क्या इस जिंदगी से बाहर भी कुछ है. रेनफील्ड को न्यू ऑरलियन्स में एक ट्रैफिक पुलिसवाली से प्यार हो जाता है. क्या उसके सपने सच होंगे? केज के साथ फिल्म में निकोलस हॉल्ट और अक्वाफिना लीड भूमिकाओं में हैं. रिलीज डेटः 14 अप्रैल
-शाकुंतलम (Shaakuntalam) सामंथा रुथ प्रभु का पौराणिक ड्रामा शाकुंतलम सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. फिल्म मूलतः तेलुगु में है. यह उस शकुंतला की कहानी है, जिसे राजा दुष्यंत से प्यार हो जाता है. लेकिन ऋषि के श्राप के कारण दोनों अलग रहने को मजबूर हैं. यह पीरियड ड्रामा महाकवि कालिदास के लोकप्रिय नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम पर आधारित है. देव मोहन, मोहन बाबू और जिशु सेनगुप्ता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. रिलीज डेटः 14 अप्रैल
-ईविल डेड राइज (Evil Dead Rise): ईविल डेड सीरीज की यह पांचवीं फिल्म है. यहां लिली सुलिवन और एलिसा सदरलैंड लीड रोल में हैं. फिल्म ऐसी महिला की कहानी है, जिसके जीवन में तब उथल-पुथल मच जाती है, जब वह अपनी बड़ी बहन की मदद करने के लिए लॉस एंजिल्स जाती है. लेकिन बीच में प्रेतात्माओं की तबाही है. किसी इमारत में छिपी प्राचीन पुस्तक में इन प्रेत बाधाओं से मुक्ति की राह मिलेगी. रिलीज डेट: 21 अप्रैल
-किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan): पठान के बाद पूरे बॉलीवुड की नजर किसी का भाई किसी की जान पर है. यह 2014 की तमिल फिल्म वीरम का रीमेक है. फिल्म सलमान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो डॉन है. फिर उसे प्यार हो जाता है. वह सुधारने का फैसला करता है. लेकिन तभी उसकी प्रेमिका का परिवार मुश्किल में पड़ जाता है. तब क्या होगा? पूजा हेगड़े, व्यंकटेश, भूमिका चावला, और शहनाज गिल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. रिलीज डेट: 21 अप्रैल
-एजेंट (Agent): नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी की नई फिल्म में ममूटी और डिनो मोरिया भी हैं. यह तेलुगु जासूसी थ्रिलर है. निर्देशक सुरेंदर रेड्डी की फिल्म ऐसे खुफिया एजेंट की कहानी है, जो एक आतंकी संगठन का पर्दाफाश करने के लिए लड़ रहा है. क्या वह मिशन में सफल होगा? रिलीज डेट: 28 अप्रैल
-पोन्नियिन सेलवन-2 (Ponniyin Selvan Part 2): फिल्म के पिछले पार्ट ने 2022 में 500 करोड़ का कारोबार किया. निर्देशक मणिरत्नम का यह पीरियड ड्रामा चोल साम्राज्य की आंतरिक उठा-पटक की कहानी का दूसरा पार्ट है. सबकी नजरें चोल राजकुमार बने विक्रम और चोल साम्राज्य की शत्रु बनीं ऐश्वर्या राय बच्चन पर हैं. ऐश्वर्या डबल रोल में दिखेंगी. यह पैन-इंडिया फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के तमिल उपन्यास पर आधारित है. रिलीज डेट: 28 अप्रैल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी