Salman Khan Career: इस शख्स ने बचाया था सलमान खान का डूबता करियर, फरिश्ता बनकर पार लगाई `भाईजान` की नैय्या
Salman Khan Movies: सलमान खान (Salman Khan) ने बॉलीवुड में कई एक्टर्स को लॉन्च किया है, उनके गॉडफादर बनकर लंबे समय तक साथ भी दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय ऐसा था जब सलमान खान के डूबते करियर को भी किसी का सहारा मिला था.
Salman Khan Career: मेगास्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं. सलमान खान की फिल्म को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. सलमान खान करीब 35 सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं, ऐसे में एक्टर ने कई लोगों को ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा बनने और कईयों को हिस्सा बने रहने में मदद की है. आसान शब्दों में कहें तो सलमान खान बॉलीवुड में कईयों के गॉडफादर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कभी सलमान खान को गॉडफादर की जरुरत पड़ी थी...जी हां. पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' के बाद सलमान खान (Salman Khan Movies) को जब काम नहीं मिल रहा था तब उनकी डूबती नैय्या को एक शख्स ने पार लगाया था.
पहली फिल्म के बाद ही डूबने वाला था सलमान का करियर!
सलमान खान (Salman Khan Age) ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था, जब मैंने प्यार किया रिलीज हुई तो सारा क्रेडिट भाग्यश्री को मिल गया. फिल्ममेकर्स भाग्यश्री के साथ उनकी दूसरी फिल्म प्लान ही कर रहे थे कि भाग्यश्री (Bhagyashree) ने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया. सलमान ने बताया था, ऐसे में उनके पास करीब 6 महीने तक कोई काम नहीं था. सलमान को तो लगने लगा था कि उनका करियर खत्म ही हो गया है. फिर उनकी जिंदगी में एक शख्स ने फरिश्ते का काम किया.
इस शख्स ने सलमान की नैय्या को पार लगाया!
सलमान खान (Salman Khan New Films) ने बताया था, उस समय उनके पिता सलीम खान ने एक मैग्जीन को फेक न्यूज दी कि सलमान को नई फिल्म मिल गई है. फेक न्यूज के आने के बाद रमेश तौरानी ने मदद करते हुए सिप्पी के दफ्तर जाकर एक म्यूजिक के लिए 5 लाख रुपए दिए. बस इसी के बाद सलमान खान को 'पत्थर के फूल' फिल्म मिली. 'पत्थर के फूल' रिलीज होने के बाद सलमान खान का करियर एकदम से ऊंचाईयां छूने लगा और आज तो हम जानते ही हैं कि सलमान खान की इंडस्ट्री में क्या पहचान है.
जरूर पढ़ें