Mansoor Ali Khan Pataudi Birth Anniversary: शर्मिला टैगोर ने नवाब पटौदी के सामने रखी थी ये शर्त, उसके बाद ही की थी शादी
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के पिता मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) की आज 05 जनवरी को बर्थ एनिवर्सरी है. मंसूर अली खान, पटौदी रियासत के नवाब और क्रिकेटर थे.
Mansoor Ali Khan Pataudi Birth Anniversary: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के पिता मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) की आज 05 जनवरी को बर्थ एनिवर्सरी है. मंसूर अली खान, पटौदी रियासत के नवाब और क्रिकेटर थे. नवाब पटौदी की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर आज हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा सुनाने जा रहे हैं. यह किस्सा नवाब पटौदी और उनकी वाइफ शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) से जुड़ा हुआ है. सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि शर्मिला से शादी होने के पहले पटौदी, एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) के काफी करीब थे. ऐसा माने जाने लगा था कि सिमी और नवाब पटौदी जल्द शादी कर लेंगे हालांकि, किन्हीं कारणों के चलते यह शादी नहीं हो पाई थी.
शर्मिला ने रखी थी ये शर्त
इस बीच नवाब पटौदी की लाइफ में एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की एंट्री हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. बहरहाल, कहते हैं कि जल्द नवाब पटौदी को यह समझ आ गया था कि शर्मिला ही वो महिला हैं जिनके साथ वे अपनी बाकी की लाइफ बिताने वाले हैं. हालांकि, एक्ट्रेस से शादी करना इतना आसान भी नहीं था.
नवाब पटौदी ने पूरी कर दी थी शर्मिला की इच्छा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवाब पटौदी ने जब शर्मिला को शादी के लिए प्रपोज़ किया तब एक्ट्रेस ने उनके सामने एक शर्त रखी थी. शर्त ये थी कि नवाब यदि तीन बॉलों पर लगातार तीन छक्के लगा देंगे तो शर्मिला उनसे शादी कर लेंगी. बताया जाता है कि इस शर्त के बाद, ठीक अगले ही दिन नवाब पटौदी ने तीन बॉल पर तीन छक्के जड़ दिए थे. 27 दिसंबर 1969 को शर्मिला टैगोर और नवाब पटौदी की शादी हुई थी. बहरहाल, 2011 में 70 साल की उम्र में नवाब पटौदी का एक लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था.