Zahan Kapoor Bollywood Movie Faraz: बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर शशि कपूर (Shashi Kapoor) के पोते जहान कपूर (Zahan Kapoor) ने बॉलीवुड में कदम रख लिया है. सालों बाद कपूर खानदान के किसी शख्स ने बॉलीवुड डेब्यू किया है ऐसे में लोगों को उनसे काफी उम्मीदें जोड़ ली हैं और इस बात का अहसास जहान कपूर (Zahan Kapoor First Movie) को काफी अच्छे से है. जहान कपूर (Zahan Kapoor Faraz Movie) ने हाल ही में इन्हीं उम्मीदों और अपने बॉलीवुड करियर को लेकर कई बातें कही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कपूर परिवार से डेब्यू जोड़ेंगे तो निराशा मिलेगी... 


जहान कपूर (Shashi Kapoor Grandson) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत और कपूर खानदान से होने की सहूलियतों और दिक्कतों के बारे में बात की है. जहान कपूर ने मिड-डे से बात करते हुए अपने सबसे बड़े डर को लेकर कहा कि उनकी फिल्म को अगर कपूर परिवार से जोड़कर देखा जाएगा तो निराशा ही हाथ लगेगी.


कपूर परिवार से होने के बावजूद नहीं मिली सहूलियत! 


जहान कपूर (Zahan Kapoor Bollywood Debut Film) ने बताया, कपूर परिवार से होने के बावजूद डेब्यू फिल्म से पहले कोई मैग्जीन के कवर पेज पर नहीं लेने के लिए तैयार था. उन्हें ऐसी सीख दी गई है कि हर सहूलियत होने के बावजूद हमें खुद अपनी जगह बनानी होती है, जिम्मेदार होना होता है. 



जहान ने कहा, उनके पिता (कुणाल कपूर) फिल्ममेकर हैं, जब उन्होंने काम करना शुरू किया था तब परिवार पैसों की तंगी से गुजर रहा था.जहान कपूर (Zahan Kappor Movie) ने कहा, उनके पिता की कहानी दादा शशि कपूर (Shashi Kapoor Movies) से अलग थी. अब यही उम्मीद है कि उनकी लाइफ फैमिली से अलग होगी. जहान ने कहा, आज चाहे वह अपने कजिन रणबीर-करीना (Ranbir Kappp) से पीछे हैं लेकिन वह खुश हैं कि वह भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं.


15 साल की उम्र में शुरू किया काम 


जहान कपूर (Zahan Kapoor Instagram) ने अन्य इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 15 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था. शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर के बेटे जहान ने सबसे पहले एक एड फिल्म के लिए असिसटेंट के तौर पर काम करना शुरू किया. जहान (Zahan First Film) ने कहा, उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म भी लिखी, फिर इंटरसट कैमरे के पीछे वाली जिंदगी में जागने लगा. जहान ने बताया, उन्हें कभी नहीं लगा कि इंडस्ट्री में एंट्री कपूर खानदान से विरासत में मिली है 


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं