Reena Roy Shatrughan Sinha Affair: रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा ये वो दो नाम हैं जो मिलकर भी मिल ना सके और शायद जुदा होकर भी कभी अलग ना हो सकेंगे. एक की जिंदगी की बात होगी तो दूसरे का जिक्र होकर ही रहेगा. इनकी प्रेम कहानी ऐसी थी कि आज भी इसका जिक्र गाहे बगाहे हो ही जाता है. लेकिन ये बात भी सच है कि जब रीना रॉय को शत्रुघ्न सिन्हा के अपोजिट कालीचरण में कास्ट किया गया तो वो बिल्कुल भी खुश नहीं थे और एक्ट्रेस रीना को रिप्लेस करवाना चाहते थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शत्रुघ्न सिन्हा को पसंद नहीं थीं रीना 
रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा दोनों ने पहली बार साथ काम किया था फिल्म कालीचरण में जो 1976 में रिलीज हुई. इस फिल्म को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था. एक बार खुद इस किस्से का जिक्र सुभाष घई ने किया और बताया कि जब वो कालीचरण बना रहे थे तो उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के साथ रीना रॉय को कास्ट किया था. लेकिन अभिनेता शत्रुघ्न को रीना रॉय बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थीं लेकिन फिर एक बार जो दोनों कसी निगाहें मिली तो इनके प्यार की गाड़ी ऐसी दौड़ी कि फिर फसाने बनते ही चले गए. 


कई सालों तक रिश्ते में रहे दोनों
कहा जाता है कि दोनों का रिश्ता 7 सालों तक चला. कालीचरण के बाद दोनों डे करने लगे थे लेकिन इसके बावजूद शत्रुघ्न सिन्हा ने 1980 में पूनम से शादी कर ली. लेकिन शादी के बाद भी रीना रॉय संग उनका अफेयर चलता रहा. आखिरकार कुछ सालों के बाद एक्टर ने रीना रॉय से दूरी बनानी शुरू की और वो पूरी तरह से परिवार के पास लौट आए. रिपोर्ट्स की मान तो इनके रिश्ते की भनक उनकी पत्नी की भी थी जिससे वो काफी दुखी भी होती थी लेकिन आखिरकार उनके विश्वास की जीत हुरई और रीया और शत्रुघ्न का रिश्ता किस्से-कहानियों में दफ्न हो गया.   


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.