Sridevi Career: 70-80 और 90 के दशक में श्रीदेवी (Sridevi) का बॉलीवुड में बोलबाला था. उन्होंने तकरीबन 50 साल बॉलीवुड में राज किया. इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार कहलाईं.उनके करियर और एक्स सिंबल छवि पर एक बार उस दौर की एक्ट्रेस स्मिता पाटिल (Smita Patil) ने एक इंटरव्यू में कई बातें कही थीं. स्मिता ने श्रीदेवी की फिल्मों की चॉइस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि श्रीदेवी की फिल्मों को देखकर वो सोचने पर मजबूर हो गईं कि क्या पैसे कमाने के लिए बेतुकी फिल्मों में काम करना सही है? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


स्मिता ने कहा था, श्रीदेवी मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं. मैं उनसे पूछना चाहूंगी कि क्या वो जानती हैं कि उनका शोषण किया जा रहा है. मुझे लगता है कि वो इससे वाकिफ नहीं हैं. मेरे साथ तो ऐसा नहीं किया जा सकता. फिल्म चक्र की मेकिंग के दौरान मैं नहाने का सीन करने पर हजार बार सोच-विचार कर चुकी थी. मुझे ये करने के लिए खुद को चार साल तक तसल्ली देनी पड़ी और दूसरी ओर साउथ इंडियन एक्ट्रेसेस तो इतना सोचती तक नहीं हैं. वो जिस माहौल में रहती हैं, उन्हें मेंटली ज्यादा ग्रो करने नहीं दिया जाता है.



जाहिर सी बात है कि वो जिंदगी को अपने पेरेंट्स की नजर से देखती हैं. वो बेकार और बेतुकी फिल्मों में काम करती हैं, पैसे कमाती हैं और फिर शादी कर लेती हैं. स्मिता ने आगे कहा था, हाल ही में एक आर्ट फिल्म के लिए डिलीवरी सीन शूट करना था तो डायरेक्टर ने मुझे अपनी टांगें दिखाने के लिए कहा, मैंने मना कर दिया क्योंकि ऐसा करना की कोई जरूरत नहीं थी. मेरे फेशियल एक्सप्रेशन काफी थे. ऐसी कई फिल्में मैंने रिजेक्ट कीं लेकिन कई एक्ट्रेसेस हैं जो केवल अपने पैर दिखाने के लिए दस लाख रुपये ले लेंगी और अगर श्रीदेवी ऐसा नहीं करेंगी तो कोई और एक्ट्रेस ऐसा कर सकती है.