Sunny Deol Fees: गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने रिलीज से पहले ही कह दिया था कि इस फिल्म को उन्होंने सीमित बजट में बनाया है. नतीजा यह कि फिल्म के फिल्म के फ्लॉप होने का सवाल नहीं उठता. मगर फिल्म इतनी बड़ी हिट हो गई है कि मेकर्स खुद हैरान हैं. अब पार्ट 3 की बात हो रही है. परंतु इस बीच गदर 2 के एक्टरों की फीस मीडिया में आ गई है. सोशल मीडिया में इसे लेकर तरह-तरह के कयास लग रहे थे. एक्टरों की फीस बॉलीवुड में लगातार बड़ा मुद्दा बना हुआ है. ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि गदर 2 के एक्टरों ने कैसे सीमित फीस में फिल्म में काम किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सनी देओलः गदर के सबसे बड़े स्टार एक्शन हीरो और फिल्म में तारा सिंह बने सनी देओल (Sunny Deol) ने इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस ली. सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर अमिट छाप छोड़ी है और कहा जा रहा है कि निर्माताओं ने उन्हें गदर 3 के लिए अभी से 60 करोड़ की फीस ऑफर कर दी है. सनी तीसरे पार्ट के लिए तैयार हैं. कहानी का इंतजार है.


अमीषा पटेलः अमीषा पटेल (Amisha Patel) गदर में ही पाकिस्तानी मुस्लिम युवती सकीना के रोल में दर्शकों को पसंद आ गई थीं. गदर 2 में वह जवान हो चुके बेटे जीते की मां के रोल में हैं. उन्हें सीक्वल के लिए 2 करोड़ की फीस मिली है. सीक्लव में भी अमीषा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है.


उत्कर्ष शर्माः गदर में तारा सिंह और सकीना के बेटे जीते बने उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) को इस फिल्म के लिए एक करोड़ रुपये की फीस मिली है. युवा जीते के रोल में उन्होंने काफी एक्शन किया है और गदर 2 में अहम रोल निभाया है.


सिमरत कौरः पंजाबी एक्ट्रेस सिमरत कौर (Simrat Kaur) फिल्म में पाकिस्तानी लड़की बनी हैं, जिसे जीते से प्यार हो जाता है. सिमरन की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है और इसके लिए उन्हें 80 लाख की फीस मिली है. 


लव सिन्हाः फिल्म में सिमरत कौर के भाई का अहम रोल निभाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा (Luv Sinha) ने इस फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक किया है. टिकट खिड़की पर यह उनकी पहली कामयाब फिल्म है. गदर 2 में उन्हें 60 लाख की फीस मिली है.