Katrina Kaif: गदर 2 की रिकॉर्ड तोड़ सफलता ने सनी देओल के स्टारडम के साथ उनका आत्मविश्वास वापस ला  दिया है. लेकिन अब लोग उनकी गदर 2 के साथ होम प्रोडक्शन फिल्म अपने के सीक्वल पर भी बात कर रहे हैं. हाल में गदर 2 की सफलता के बाद मीडिया से एक बातचीत में सनी देओल ने अपने 2 पर भी एक सवाल का जवाब दिया. मगर रोचक बात यह रही कि उन्होंने नाम लिए बगैर कैटरीना कैफ की तरफ भी इशारा किया. उन्होंने कहा कि जो हीरोइनें पहले उनके साथ अपने 2 में काम करने से हिचक रही थीं, अब वे गदर 2 की सफलता के बाद शायद तैयार हो जाएं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैटरीना का इंतजार
अपने 2007 में आई थी, जिसमें सनी देओल के साथ कैटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी, बॉबी देओल और धर्मेंद्र ने अभिनय किया था. उल्लेखनीय है कि इस फिल्म के समय कैटरीना अपने करियर की शुरुआत में थीं और उस फिल्म का निर्देशन भी अनिल शर्मा ने किया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सराहना मिली थी, परंतु उसके बाद अपने 2 की वर्षों तक चर्चा होने के बाद भी यह फिल्म अभी तक नहीं बन सकी. इस बारे में उड़ती-उड़ती खबरें यही आई कि कैटरीना कैफ बड़ी स्टार बन जाने के बाद यह सीक्वल नहीं करना चाहती हैं क्योंकि सनी और बॉबी देओल का स्टारडम खत्म हो गया. साथ ही शिल्पा शेट्टी भी मैदान से बाहर हो गईं.



पारिवारिक है कहानी
गदर 2 की सफलता की बाद अब सोशल मीडिया में सनी का एक वीडियो आया है. जिसमें उन्होंने अपने 2 के सवाल पर कहा कि अपने 2 की कहानी है मेरे पास. देखते हैं आगे कैसे-कब शुरू करेंगे. वह बहुत ही प्यारी कहानी है. उसमें वही पारिवारिक मूल्य हैं, जो हमारी फिल्मों में होते हैं. इसके बाद सनी देओल ने कहा कि मेरे साथ काम कर चुकी कुछ अभिनेत्रियां थीं, जो मां का किरदार निभाने के लिए डर रही थीं. वे शायद अब करेंगी. हालांकि उन्होंने कैटरीना कैफ का नाम नहीं लिया. उल्लेखनीय है कि अमिषा पटेल भी गदर 2 में एक युवा बेटे की मां बनने के रोल से घबरा रही थीं. परंतु गदर 2 में उनके काम की भी तारीफ हो रही है.