Kantara 2: क्या उर्वशी बन गई हैं कांतारा 2 का हिस्सा, प्रोड्यूसरों ने बताया दिया सही-सही किस्सा
Kantara Sequel: कांतारा की चर्चा जारी है. फिल्म का प्रीक्वल बन रहा है, इसकी पुष्टि खुद ऋषभ शेट्टी ने की है. जबकि कल खबर थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने ऋषभ शेट्टी से मुलाकात की है. इसके बाद उनके प्रीक्वल में होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था. अब प्रोड्यूसरों की बात सामने आई है...
Urvashi Rautela: ऋषभ शेट्टी स्टारर कांतारा 2022 में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पैन-इंडियन फिल्मों में शुमार है. इसके बाद देश भर के तमाम फिल्म निर्माताओं ने ऋषभ शेट्टी के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की है. यही नहीं, कई हीरोइनें भी उनके साथ काम करना चाहती हैं. हाल में, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने इस स्टार के साथ एक तस्वीर साझा करके सोशल मीडिया में हल्ला मचा दिया. उर्वशी इन दिनों दक्षिण की फिल्मों में नाम कमा रही हैं. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया में आते ही हल्ला हो गया कि वह कांतारा 2 का हिस्सा बन गई हैं. उर्वशी की पीआर टीम ने भी तस्वीर को कुछ इसी अंदाज में आगे बढ़ाया. लेकिन अब कांतारा के निर्माताओं ने स्थिति साफ कर दी है.
ऐसे हुई मुलाकात
फिल्म निर्माताओं ने उर्वशी के कातांरा 2 में होने का खंडन किया. होमेबल फिल्म्स के सूत्र के हवाले से मीडिया में खबरें आई हैं कि कांतारा 2 में उर्वशी रौतेला को कास्ट करने की बातें निराधार हैं. इनमें कोई सच्चाई नहीं है. सूत्र ने बताया कि हाल में, उर्वशी रौतेला एक ऐसी जगह थीं, जहां ऋषभ शेट्टी भी मौजूद थे. वहीं उर्वशी ने कांतारा के राइटर-डायरेक्टर-एक्टर ऋषभ से मिलने की इच्छा व्यक्त की. इस मुलाकात के दौरान दोनों की साथ ली गई तस्वीर को ऐसे कैप्शन के साथ लगाया गया कि अफवाहें फैलने लगीं.
उर्वशी का करियर
हाल में ऋषभ शेट्टी ने पुष्टि की कि वह और उनकी टीम कांतारा के प्रीक्वल पर काम कर रहे हैं, तब से प्रशंसक कहानी और शूटिंग के साथ प्रीक्वल के कलाकारों के बारे में अधिक जानने के लिए उत्साहित हैं. कहा जा रहा है कि प्रीक्वल में शिव के पिता और गांव के देवता पंजुरली दैव की कहानी सुनाई जाएगी. निर्माताओं से जुड़े सूत्र की बात के बाद साफ हो गया है कि फिल्म राइटिंग के स्टेज पर है. कोई कास्टिंग नहीं हुई है. इस बीच 2023 में उर्वशी रौतेला साउथ में राम पोथिनेनी के साथ एक फिल्म में दिखाई देंगी. जबकि रणदीप हुड्डा के साथ इंस्पेक्टर अविनाश में ओटीटी पर डेब्यू करेंगी. बॉलीवुड में वह तमिल क्राइम थ्रिलर थिरुत्तु पायले 2 के हिंदी रीमेक के साथ तेलुगु और हिंदी, दो भाषाओं में बन रही फिल्म ब्लैक रोज में दिखेंगी. यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के विश्व प्रसिद्ध नाटक द मर्चेंट ऑफ वेनिस पर आधारित है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे