3 Idiots Video: 14 साल बाद फिर एक साथ नजर आए `3 इडियट्स`, तो फैंस ने कर दी आमिर, माधवन और शरमन से ये डिमांड
बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी (Sharman Joshi) इन दिनों अपनी गुजराती फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आमिर खान (Aamir Khan) और आर माधवन (R Madhavan) का सहारा लिया है, सालों बाद '3 इडियट्स' के राजू, रैंचो और फरहान को एक साथ देखकर फैंस बहुत खुश हुए...