8 साल छोटी बहन Kareena Kapoor पर भारी पड़ीं 49 साल की Karisma, लोग बोले- लोलो की खूबसूरती आज भी कायम
Kareena Kapoor-Karisma Kapoor: कपूर सिस्टर्स बॉलीवुड इंडस्ट्री की शान हैं. 90 के दशक में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने दर्शकों के दिलों पर खूब राज किया तो वहीं, करीना कपूर (Kareena Kapoor) का जलवा अभी भी बरकरार है. एक्टिंग के साथ-साथ कपूर बहनें स्टाइल में भी सबके आगे हैं. लेकिन इस बार 49 साल की करिश्मा कपूर 42 साल की करीना पर भारी पड़ती दिखाई दे रही हैं. वीडियो देखने के बाद फैंस लोलो की खूबसूरती और फिटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.