सदाबहार Rekha ने छुए शत्रुघ्न सिन्हा के पैर, 69 साल की उम्र में अपनी सादगी से जीत लिया फैंस का दिल
रेखा ने छुए शत्रुघ्न सिन्हा (Rekha Touches Shatrughan Sinha Feet) के पैर तो सोशल मीडिया पर वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया. एक वक्त था जब दोनों आपस में बात भी नहीं करते थे लेकिन अब जब सबके सामने रेखा एक वेंडिग रिसेप्शन के दौरान एक्टर के पैर छूती दिखीं तो अंदाज देखकर हर कोई हैरान रह गया और यहां रेखा सबका दिल जीत ले गई. आपको बता दें कि आंद्रे टिमिन्स के बेटे लेस्ली टिमिन्स की वेडिंग रिसेप्शन के दैरान ये नजारा देखने को मिला.