Gurmeet Choudhary: लड़की ने किया शादीशुदा एक्टर को प्रपोज! स्टेज पर सरेआम गले लगाते हुए दिया हार्ट
बॉलीवुड एक्टर (Gurmeet Choudhary) गुरमीत चौधरी आज एक कॉलेज फेस्ट में गए थे. जहा पर उनको एक लड़की ने स्टेज पर प्रोपोज़ किया वहीं एक्टर को हार्ट देते हुए सरेआम गले लगा लिया. जबकि एक्टर है शादीशुदा और लोग आलोचना कर रहे है, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.