सरेआम कपड़ों को लेकर ट्रोल हुईं आमिर खान की बेटी Ira Khan, देख आंटियों ने मारा ताना; बोलीं- इसके पास बस यही एक बचा है....
आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) एक बार फिर कपड़ों और मोटापे को लेकर ट्रोल हो गई हैं. इरा खान सड़कों पर घूमती दिखीं तो पैप्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद कपड़े देखकर कमेंट्स में भड़की आंटियां बोलीं- इसके पास बस यही निक्कर बची है. मोटापे पर कुछ करो स्टार किड.