Shiv Thakare लीला बनी `अब्दु रोजिक` को लेकर गए लॉन्ग ड्राइव पर; देख फैंस का हुआ हंस-हंस कर बुरा हाल
बिग बॉस का घर की एक क्लिप साझा की, जिसमें अब्दु (Abdu Rozik) खुद को "अब्दु लीला" नाम के एक पात्र के रूप में पेश करके लाइमलाइट चुराते दिख रहे हैं, इस वीडियो में शिव ठाकरे (Shiv Thakare) भी अब्दु के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं, वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं.