Ajay-Kajol की लाडली Nysa Devgan के पार्टी के बाद लड़खड़ाए पैर, वीडियो देख लोग बोले- `नशा देवगन`
सोशल मीडिया पर अजय-काजोल (Ajay-Kajol) की बेटी Nysa Devgan का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें Nysa काफी नशे में नजर आ रही हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर Nysa को ट्रोल कर दिया.