Alia Bhatt ने रेत में लेट-लेटकर `तुम क्या मिले` गाने पर बनाया वीडियो
Sep 08, 2023, 12:00 PM IST
आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी लाइफ के क्यूट-क्यूट मूवेंमट शेयर करती रहती हैं. उन्होंने अपनी फिल्म रॉकी और रानी के गाने तुम क्या मिले पर समंदर किनारे रील्स बनाकर शेयर किया है.