Ranbir Kapoor को एयरपोर्ट लेने पहुंचीं Alia Bhatt, फैंस बोले- अच्छा किया वरना रास्ता भटक जाते सर
Sat, 29 Jul 2023-8:10 am,
आलिया भट्ट(Alia Bhatt) और रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आलिया पति रणबीर को पिक करने एयरपोर्ट पहुंचीं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने थोड़े मजे भी ले लिए. एक यूजर ने लिखा, 'अच्छा किया मैम वरना सर भटक जाते.'