Kiara-Sid के रिसेप्शन में Alia Bhatt बिना मेकअप के सिंपल सी साड़ी पहन पहुंचीं, लोग बोले- एकदम माधुरी की हमशक्ल
Sid-Kiara Reception: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सिद्धार्थ मल्होत्रा और किया आडवानी के रिसेप्शन पर पहुंचीं तो लोगों ने ट्रोल कर दिया. किसी ने कहा माधुरी की हमशक्ल तो किसी ने सास से गले मिलने पर ट्रोल कर दिया.