Kiara Advani के रैंप वॉक लुक ने छलनी-छलनी किया लोगों का दिल, वीडियो देखते ही आलिया के साथ किया कंपेयर!
कुछ ही मिनटों पहले कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह गोल्डन गाउन (Golden Gown) में एक्ट्रेस के रैंप वाक लुक (Ramp Walk Look) ने छलनी-छलनी किया लोगों का दिल. जिसको देखकर लोगों ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ किया कंपेयर. लुक में बेहद ही हॉट लग रही हैं. लोगों ने इनके आई मेकअप (Eye Makeup) की खूब तारीफ की है..