Ananya Panday के सवाल उन्हीं पर पड़े भारी, Karan Johar ने कर दी बोलती बंद
अनन्या पांडे ने करण जौहर के साथ रैपिड-फायर राउंड खेला जिसमें उन्होंने डायरेक्टर से मजेदार सवाल पूछे और इसका जवाब भी उन्होंने बेबाकी से दिया लेकिन एक सवाल का करण ने ऐसा जवाब दिया की लोग भी सरप्राइज हो गए.