Anupamaa: 40 की उम्र में भी बेहद हैंडसम दिखते हैं Gaurav Khanna, अनुपमा के `अनुज` पर आपका भी आ जाएगा दिल
Dec 10, 2022, 10:51 AM IST
टीवी के सुपरहिट शो 'अनुपमा (Anupamaa)' में इन दिनों अनुज कपाड़िया के रोल में नजर आ रहे गौरव खन्ना (gaurav Khanna) काफी पॉपुलर हो गये हैं. अनुज के रोल में गौरव ने जैसे जान फूंक दी है. अभिनेत्री रूपाली गांगुली के साथ उनकी कैमेस्ट्री कमाल की लगती है. शो में वह अनुज के रोल में जितने हैंडसम दिखते हैं रियल लाइफ में भी गौरव उतने ही डैशिंग और हॉट हैं.