Arijit Singh स्कूटी पर आए राशन लेने, फिर मोहल्ले के लोगों का पूछा हाल-चाल; देखकर फैंस हुए गदगद
लग्जरी कारों में सफर करना और लग्जरी लाइफस्टाइल जीना सेलेब्रिटी होने की लगभग एक शर्त है. हालांकि अरिजीत सिंह (Arijit Singh) इससे थोड़ा अलग सोचते हैं, वायरल हुए इस वीडियो में वह स्कूटी से राशन लेने आया था और लोगों से मिलकर निकल गया...