Arjun Bijlani ने की Karan Kundrra और Tejasswi Prakash के साथ ऐसी मस्ती, फैंस हो गए हंस हंस के लोटपोट
अर्जुन (Arjun Bijlani), करण (Karan Kundrra) और तेजस्वी (Tejasswi Prakash) को साथ मस्ती करते हुए देखा गया और अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील साझा की, जिसमें अभिनेता बिस्तर पर लेटे हुए थे और रील में मस्ती करते नजर आए, जिसे देखकर फैंस की हंसी नहीं रुक रही.