Kuttey Movie: फिल्म के ट्रेलर लाॅन्च पर धमाकेदार एन्ट्री से Arjun Kapoor और Tabu ने लूटी लाइमलाइट
बाॅलीवुड के अंदर एक और फिल्म ने एन्ट्री मार ली है फिल्म का नाम 'कुत्ते' है. अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor), तब्बू(Tabu), कोंकणा सेन शर्मा(Konkona Sen Sharma), राधिका मदान(Radhika Madan) जैसे सितारों से सजी ये क्राइम थ्रिलर 13 जनवरी को रिलीज होने जा रही है हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लाॅन्च हुआ. इस दौरान फिल्म कास्ट ने धमाकेदार एन्ट्री मारी. देखें वीडियो