`Jawan` रिलीज के बाद पहली बार दिखे Aryan Khan, फैंस बोले- बेटे को हाथ लगाने से पहले...
अभिनेता शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) की फिल्म 'Jawan' रिलीज के शुरूआती तीन दिनों में ही बॉक्सऑफिस के सारे रिकॉर्ड चकनाचूर कर चुकी है. फिल्म ने दुनियाभर में अबतक 300 करोड़ से भी ऊपर की कमाई कर ली है. इस बीच शाहरुख़ के बेटे आर्यन खान(Aryan Khan) स्पॉट हुए. उन्हें देखते ही फैंस जवान फिल्म का फेमस डायलॉग- 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर' चिल्लाने लगे. देखें वीडियो.