Athiya Shetty: शादी के बाद फटी जीन्स पहने नजर आईं KL Rahul की पत्नी, जमकर हुईं ट्रोल!
Jan 28, 2023, 19:12 PM IST
केएल राहुल(KL Rahul) और अथिया शेट्टी(Athiya Shetty) की शादी 23 जनवरी को हो चुकी है. कपल को करोड़ों रुपये के वेडिंग गिफ्ट मिले हैं लेकिन हाल ही में अथिया शेट्टी कैमरे के सामने फटी जीन्स पहने नजर आईं. अथिया शेट्टी के इस लुक को देख लोगों ने जमकर उनको ट्रोल भी किया. आप भी देखें लेटेस्ट लुक