शादी के बाद Athiya Shetty जींस-टॉप में आईं नजर, कूल लुक देख लोगों ने कहा- ना चुड़ा, ना बिंदी, ना सिंदूर, इसको कौन..
केएल राहुल(KL Rahul) और अथिया शेट्टी(Athiya Shetty) की शादी 23 जनवरी को हुई है, लेकिन हाल ही में अथिया शेट्टी को कैमरे के सामने फटी जींस पहने देखा गया। अथिया शेट्टी के इस लुक को देखकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.