Avneet Kaur ने पहने रिवीलिंग कपड़े फिर Pathaan के गाने पर Deepika की तरह किया डांस, लोग बोले- बहुत खराब नाचती हो
अवनीत कौरा (Avneet Kaur) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो Deepika Padukone के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. अवनीत का ये डांस लोगों को पसंद नहीं आया तो उन्होंने ट्रोल कर दिया. देखिए वीडियो.