अवार्ड शो के दौरान अतरंगी स्टाइल में नजर आए Ayushmann Khurrana, लोगों ने कहा- `Urfi Javed को किया काॅपी`
Dec 17, 2022, 15:00 PM IST
ग्राज़िया यंग फैशन अवार्ड्स 2022(Grazia Young Fashion Awards 2022) में सभी बाॅलीवुड एक्ट्रेस ने कहर ढाया लेकिन एक्टर आयुषमान खुराना(Ayushmann Khurrana) ने अपनी अतरंगी सटाइल से लाइमलाइट लूटी. एक्टर का लुक देख हर कोई कह रहा है - 'Urfi Javed को काॅपी किया है'.