लहंगा-चोली छोड़ बालिका वधु की Sugna बनीं बिकिनी बेब, उड़ा रहीं सबके होश!
बालिका वधू (Balika Vadhu) की एक्ट्रेस सुगना रियल लाइफ में विभा आनंद (Veebha Anand) हैं जो बेहद ही ग्लैमरस हैं, विभा आनंद अपनी सिजलिंग तस्वीरों से लोगों के होश उड़ाती हुई दिखाई देती रहती हैं. अब विभा ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपना बेहद ही बोल्ड लुक दिखाया है. आप भी पहचान नहीं पाएंगे उस भोली सी सुगना को.