ईमानदार पुलिसवाले का गुंडा बेटा..भूख और गरीबी की दास्तां बता रहा है `बंबई मेरी जान` का जबरदस्त ट्रेलर, देखें
अंडरवर्ल्ड और डॉन बनने की कहानी शुरू अकसर गरीबी से होती है. इस मुद्दे पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं. लेकिन बंबई मेरी जान (Bambai Meri Jaan) का ये ट्रेलर जरा हटके है. ये 70 के दशक की वो कहानी है जब सरकारों का नहीं सिर्फ अंडर्वल्ड का राज चलता था. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर 14 सितंबर को रिलीज हो रही है.