Deepika Padukone का एयरपोर्ट लुक हुआ फैन्स की समझ से बाहर, बिगड़ा सा भेष देख लोगों ने पूछा- रणवीर तैयार करके भेजता है मैडम?
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का स्टार लुक हर जगह देखने को मिलता है. लेकिन अब शायद दीपिका स्टाइल नहीं कम्फर्ट में भरोसा रखती हैं. तभी एयरपोर्ट पर काफी ढीले कपड़ों में दिखीं तो लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ देख कुछ ने तो ये तक पूछ लिया क्या नया स्टाइलिस्ट रणवीर सिंह तो नहीं है मैडम. कमेंट्स में उड़ाया खूब मजाक.