`पतली कमरिया` पर Bharti Singh के ठुमके, देख लोगों ने लिए मजे बोले- `पतली कमर किधर हैं`
ट्रेडिंग भोजपुरी गाना पतली कमरिया ने पूरे देश से लेकर बाहर तक बवाल मचा रखा हैं, इस गानें पर जमकर लोग वीडियो बना रहे हैं, वहीं भोजपुरी गाने पर हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने शो के अंदर सिंगर के साथ इस गाने पर वीडियो बनाया, जिसके बाद लोगों ने उनके मजे लेने शुरु कर दिए, वहीं फैंस ने जमकर तारीफ भी की, देखें वायरल वीडियो.