Bipasha Basu ने बेटी के साथ शेयर किया क्यूट वीडियो, पूल में मस्ती करते हुए वायरल हुए प्राइवेट मोमेंट्स
सोशल मीडिया पर बिपाशा बसु ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बिपाशा अपने पति करण ग्रौवर और बेटी देवी के साथ पूल में समंदर में मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. बिपाशा अपनी छोटी सी फैमिली के साथ मालदिव्स में छुट्टियां मनाने गई हैं. जहां विपाशा फुल इन्जॉय कर रही हैं. बिपाशा ने वीडियो में अपने पति को किस भी किया. इनके प्राइवेट मोमेंट्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.