बर्थडे पार्टी करने पहुंचीं Rakul Preet Singh ने धांसू अंदाज में ली एंट्री, इतनी मंहगी स्कर्ट और बैग देखकर लड़कियों के उड़ गए होश
Rakul Preet Singh Birthday: राकुल प्रीत सिंह का 10 अक्टूबर को जन्मदिन होता है. ऐसे में रात की पार्टी के दौरान एक्ट्रेस दिखीं तो उनके लुक पर फैंस मन-मिटे. राकुल सिल्वर जैकेट के साथ डेनिम स्कर्ट पहन कैमरे के सामने आईं और हाथों में दिखा लाखों का बैग. वीडियो वायरल होने में मिनट में नहीं लगे.