कपड़े छोड़ पैनकेक और जूस से बदन ढककर बैठीं Urfi Javed, टॉपलेस लुक ने ट्रोलर्स के बीच मचा दी खलबली
ब्रेकफास्ट यानी सुबह का नाश्ता जिसके कपड़े बनाकर आईं उर्फी जावेद (Urfi Javed). यकिन नहीं हो रहा न??? चलो खुद देख लो. ये वीडियो उर्फी का काफी पुराना वीडियो है जिसमें उर्फी जावेद टॉपलेस होकर पैनकेक और जूस से अपना बदन ढककर बैठी हैं. वीडियो देख लोगों ने जमकर कर डाला उनको ट्रोल. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो.