उदयपुर पहुंची दुल्हन परिणीति चोपड़ा का दिखा क्लासी अंदाज, रेड आउटफिट में लगीं बेहद खूबसूरत
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा(Raghav Chadha) शादी के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर परिणीति बेहद ही क्लासी लुक में नजर आईं. उन्होंने रेड आउटफिट(Parineeti Chopra Red Dress) में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा. फैंस उनके इस लुक को देखकर इम्प्रेस हुए. बता दें कि दोनों की शादी लीला पैलेस में होने वाली है.