कोरियोग्राफर Saroj Khan के पुराने वीडियो ने मचाई खलबली, `गुन-गुन गुना रे` गाने पर डांस कर उड़ाए सबके होश
कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) के पुराने डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली तो मचाई ही है. लेकिन आप हम पर यकीन करें न करें लेकिन ये वीडियो तो देखिए जरा. उनके एक्सप्रेशन और परफेक्ट डांस से लोगों की नींद ही उड़ गई.