Cirkus Review: न दिखा `सर्कस` न एक्टिंग, रोहित शेट्टी के डायरेक्शन ने इस बार किया निराश
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सर्कस' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के रिव्यू की बात करें तो रोहित शेट्टी के राइटरों की टीम कॉमिक सिचुएशनों को न तो अच्छे से लिख पाई और न ही किरदारों में कोई चमक पैदा कर पाई है. देखें फिल्म का डिटेल्ड रिव्यू