कॉलेज के रोमांटिक कपल्स ने `मलंग सजना` गाने पर साड़ी और कुर्ता पहन किया धांसू डांस, वीडियो ने जीता लाखों लोगों का दिल
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है कॉलेज के रोमांटिक कपल्स का ये वीडियो. वीडियो में देखिए सभी लड़कियां सुंदर सी साड़ी में हैं और लड़कों ने कुर्ता पहना हुआ है. सभी स्टूडेंस ने बेहद ही खूबसूरत तरीके से बॉलीवुड के फेमस कपल सचेत-परंपरा के गाने पर डांस किया.