Snake Viral Video: धड़ से अलग हुआ सांप का सिर फिर भी बची जान तो खुद ही अपने शरीर में गड़ाए जहरीले दांत, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सांप का बेहद ही हैरान करने वाला वीडियो. देखिए कैसे जमीन पर उसका सिर धड़ से अलग पड़ा रहता है. लेकिन फिर भी जान बची हुई है. अचानक से फिर उसका सिर उसके शरीर को जहरीले दातों से काट लेता है आगे क्या हुआ इस वायरल वीडियो में देखिए जरा.