एयरपोर्ट पर Deepika Padukone ने पहना स्वेटर! जमकर हुईं ट्रोल; मजे लेते हुए बोले लोग- लगता है मुंबई में ठंड आ गई
Jul 24, 2023, 08:56 AM IST
Deepika Padukone Video: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सुबह-सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं, इस दौरान एक्ट्रेस बिल्कुल नए लुक दिखा, दीपिका शर्ट के ऊपर स्वेटर पहनकर एयरपोर्ट पहुंचीं तो देखकर लोगों का दिमाग हिल गया, ट्रोल करते हुए दीपिका के लेने लगे मजे...