शिफॉन की साड़ी पहन देसी भाभी ने लगाए जोरदार ठुमके, `छोरा पागल हो जाएगो` पर वायरल हुआ डांस
Desi bhabhi dance: छत पर चढ़कर बैकलेस बलाउज में देसी भाभी ने शिफॉन की साड़ी में ऐसे शानदार ठुमके लगाए हैं कि देखकर मन नहीं भरेगा. देसी भाभी ने छोरा पागल हो जाएगो हरियाणवी गाने पर डांस किया है. भाभी ने अपनी ये अदाएं छत पर खड़े होकर दिखाई. इनके एक-एक स्टेप्स को देख फैंस भी आहें भरने लगे. ये अब इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हो चुकी है. इनके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं.