पंजाबी शादी में बहू-ससुर का देसी भांगड़ा, धांसू ठुमके देख रिश्तेदारों ने भी लगाई तारीफों की झड़ी
पंजाबी शादी हो और उसमें भांगड़ा न हो. ये तो हो ही नहीं सकता. जनाब लेकिन ये जो इस वीडियो में हुआ ये आपने पहले नहीं देखा होगा. बहू का ससुर के साथ देसी भांगड़ा. वीडियो देखकर रिश्तेदारों ने भी कर दी जमकर तारीफ. अब जरा आप भी क्लिक करें.