शख्स ने टेस्ला पर लगा दिए 10 फीट बड़े बग्गी के पहिए... गाडी का इतना तगड़ा मॉडिफिकेशन देख, घूम गया लोगों का सिर
Nov 19, 2023, 10:24 AM IST
सोशल मीडिया पर कमाल के देसी जुगाड़ वीडियो. वायरल होते हैं ऐसे में इनको देखना लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. हाल ही में एक गाडी के मॉडिफिकेशन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें शख्स ने टेस्ला पर 10 फीट बड़े बग्गी के पहिए लगा दिए हैं, इसका पहला लुक देख यूजर्स हैरान रह गए हैं...