हुस्न परी बनकर Katrina Kaif निकलीं ऐसे बाहर, लोगों ने कहा-अकेली ना बाजार जाया करो नजर लग जाएगी
कैटरीना कैफ को यूं ही नहीं बॉलीवुड की बार्बी डॉल कहा जाता है. उनके हुस्न के आगे सभी पानी कम है. हाल ही में हसीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें व्हाइट रंग की ड्रेस में स्वर्ग से उतरी कोकिल कंठी अप्सरा दिखाई दे रही हैं. देखें वीडियो...